शादी से पहले दूल्हे ने किया कांड, मंडप के नीचे दुल्हन करती रही इंतजार - World Media

Breaking

शादी से पहले दूल्हे ने किया कांड, मंडप के नीचे दुल्हन करती रही इंतजार

शादी से पहले दूल्हे ने किया कांड, मंडप के नीचे दुल्हन करती रही इंतजार

#Scandal planned before marriage, brides waiting under the pavilion

शादी की खुशी में दूल्हे ने ऐसा कांड कर दिया कि दुल्हन मंडप के नीचे बैठ इंतजार ही करती ही। पुलिस ने आरोपी दूल्हे को पकड़ लिया है। अल्मोड़ा से शादी की शॉपिंग करने हल्द्वानी आए एक युवक की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर के पार चली गई। दूसरी तरफ से आ रहे ऑटो रिक्शा और स्कूटी से टकरा गई।


हादसे में ऑटो रिक्शा व स्कूटी चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं पुलिस ने कार चालक को पकड़कर उसका मेडिकल कराया तो उसके नशे में होने की पुष्टि हुई। अल्मोड़ा के एक गांव निवासी युवक की 10 दिसंबर को शादी होनी है।


रविवार को वह होने वाली पत्नी, सास और साले के साथ शॉपिंग करने के बाद अल्मोड़ा लौट रहा था। दोपहर करीब तीन बजे जजी कोर्ट के सामने उसकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर सड़क के दूसरी तरफ पहुंच गई। कार पहले ऑटो रिक्शा से टकराई, फिर स्कूटी को चपेट में ले लिया।


हादसे में ऑटो चालक बच्ची नगर निवासी राजेंद्र सिंह बिष्ट का बाएं पैर और हाथ में फ्रेक्चर हो गया। स्कूटी चालक गौरव गोस्वामी के बाएं हाथ की तीन उंगलियां फ्रेक्चर हो गई। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि चालक के नशे में होने की पुष्टि हुई है।

#khushitimes, #todeynews, #latestnews, #uttrakhand, 

Pages